बजही में सीएमओ का औचक निरीक्षण, अनियमितताएं देखकर फटकार लगाई

निचलौल(महराजगंज)प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बजही में रविवार को मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) श्रीकांत शुक्ला ने औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कई खामियां उजागर हुईं, जिससे सीएमओ ने कड़ी नाराजगी जताई।निरीक्षण के दौरान वार्ड बॉय इंद्रजीत अटेंडेंस लगाकर मौके से गायब मिले। इस पर सीएमओ ने तत्काल प्रभाव से उनका वेतन रोकने के आदेश दिए और उपस्थित स्वास्थ्यकर्मियों को कड़ी फटकार लगाई। सीएमओ ने जब रेबीज इंजेक्शन की उपलब्धता और दवाइयों के स्टॉक की जानकारी ली तो कई दवाएं मौके पर नहीं मिलीं। स्वास्थ्य उपचार के लिए रखे जाने वाले कई उपकरण भी गायब पाए गए। डिलीवरी संबंधी जानकारी लेने पर पता चला कि बीते दिन एक प्रसव हुआ था, जिसकी मरीज को 24 घंटे पूरे होने से पहले ही छुट्टी दे दी गई। इस पर सीएमओ ने कड़ा रुख अपनाते हुए कहा कि “डिलीवरी के बाद मरीज को 24 घंटे तक स्वास्थ्य केंद्र पर रखना अनिवार्य है, लेकिन यहां नियमों की खुलेआम अनदेखी की जा रही है।”
सीएमओ श्रीकांत शुक्ला ने कहा कि केंद्र पर व्यवस्था सुधारने और लापरवाह कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने स्पष्ट किया कि जनता के स्वास्थ्य से खिलवाड़ किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

जिला प्रभारी विजय कुमार पाण्डेय की रिपोर्ट

Check Also

दिवाली पर्व को लेकर निचलौल थाने में हुई शांति समिति की बैठक

🔊 Listen to this निचलौल(महराजगंज)आगामी दीपावली एवं गोवर्धन पूजा पर्व को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न …