अपमानजनक शब्दों के प्रयोग पर प्रधानों में आक्रोश

सिंदुरिया(महराजगंज) सिंदुरिया थाना क्षेत्र के बसंतपुर खुर्द निवासी बलिराम पुत्र दिनेश द्वारा ग्राम प्रधानों के प्रति सोशल मीडिया पर अपशब्द एवं अपमानजनक टिप्पणियाँ करने का मामला सामने आया है। इस प्रकरण को लेकर क्षेत्र के प्रधानों में गहरा आक्रोश व्याप्त है।शनिवार को ग्राम प्रधान संघ अध्यक्ष अनिल जोशी के नेतृत्व में प्रधानों के एक प्रतिनिधिमंडल ने सिंदुरिया थानाध्यक्ष को लिखित शिकायत सौंपकर आरोपी के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की मांग की। इस दौरान श्यामनंद, प्रधान प्रतिनिधि रघुनाथ पटेल, केशव यादव, , पिंटू निगम, संतोष पटेल,पिंटू गुप्ता,सच्चिदानंद मौर्या सहित दर्जनों प्रधान मौजूद रहे।इस सम्बन्ध में थानाध्यक्ष राजकुमार सिंह ने बताया कि शिकायत के आधार पर आरोपी बलिराम को थाने बुलाकर पूछताछ की गई है। मामले की जांच की जा रही है तथा आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

 

सिंदुरिया संवाददाता – रिंकू गुप्ता की रिपोर्ट

Check Also

बजही में चाकू से हमला, महिला गंभीर रूप से घायल – आरोपी फरार

🔊 Listen to this निचलौल(महराजगंज) स्थानीय थाना क्षेत्र के अंतर्गत बुधवार सुबह करीब 10 बजे …