filter: 0; fileterIntensity: 0.000000; filterMask: 0; captureOrientation: 0; shaking: 0.071756; highlight: 1; algolist: 0; multi-frame: 1; brp_mask: 0; brp_del_th: 0.0000,0.0000; brp_del_sen: 0.0000,0.0000; delta:null; module: photo;hw-remosaic: false;touch: (-1.0, -1.0);sceneMode: 8;cct_value: 0;AI_Scene: (-1, -1);aec_lux: 0.0;aec_lux_index: 0;HdrStatus: auto;albedo: ;confidence: ;motionLevel: 0;weatherinfo: null;temperature: 40;

सिंदुरिया में अराजक तत्वों ने तोड़ी डा. भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा

सिंदुरिया(महराजगंज)स्थानीय थाना क्षेत्र के ग्राम सभा सिंदुरिया में शुक्रवार की देर रात अराजक तत्वों ने बाबा साहब डॉ. भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा को तोड़ दिया। शनिवार की सुबह बुद्ध विहार की सफाई के लिए गए ग्रामीणों ने क्षतिग्रस्त प्रतिमा देखी तो आक्रोशित हो गए। थोड़ी ही देर में मौके पर भीड़ इकट्ठा हो गई। किसी ने इसकी सूचना पुलिस को दे दी। मौके पर पहुंचे पुलिस कर्मियों ने भीड़ को समझा बुझाकार शांत किया और प्रतिमा की मरम्मत करवाने में जुट गए। इसके पश्चात दोपहर बाद मामला शांत हुआ।सिंदुरिया में गांव के पश्चिम बुद्ध विहार पर कई वर्षों से डा. भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा स्थापित है। स्थानीय लोग यहां इकट्ठा होकर पूजा वंदना व आंबेडकर जयंती समारोह का आयोजन करते हैं। रात के अंधेरे में कुछ अराजक तत्वों ने इस प्रतिमा को क्षतिग्रस्त कर दिया। प्रतिमा क्षतिग्रस्त होने से ग्रामीणों में आक्रोश और गांव में कुछ पल के लिए तनाव व्याप्त हो गया। बुद्ध विहार के अध्यक्ष चंद्रभान, महेश प्रसाद, अशोक कुमार, वीरू, अजीत, अजय, रामरक्षा, शिवमंगल गौतम, जगत नारायण, महावीर, आरती देवी, बासमती, अभिराज, सुभावती, रूमाली देवी आदि ग्रामीणों का कहना है कि

बाबा साहब की प्रतिमा समाज की आस्था और सम्मान का प्रतीक है। ऐसी हरकत जानबूझकर सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने की नीयत से की गई है। पुलिस ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया है कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। और पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ प्रतिमा को खंडित करने और शांति भंग करने के आरोप में जांच शुरू कर दी है। इस सम्बन्ध में थानाध्यक्ष राजकुमार सिंह ने बताया कि प्रतिमा की मरम्मत करा दी गई है। साथ ही भविष्य में इस तरह कि घटना ना हो इसके लिए बुद्ध विहार पर सीसीटीवी कैमरा लगवाया जा रहा है। गांव में पूरी तरह शांति व्यवस्था बनी हुई है।

 

सिंदुरिया संवाददाता – रिंकू गुप्ता की रिपोर्ट

Check Also

बजही में चाकू से हमला, महिला गंभीर रूप से घायल – आरोपी फरार

🔊 Listen to this निचलौल(महराजगंज) स्थानीय थाना क्षेत्र के अंतर्गत बुधवार सुबह करीब 10 बजे …