निचलौल(महराजगंज)आगामी दीपावली एवं गोवर्धन पूजा पर्व को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए निचलौल थाने में एक शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता उपजिलाधिकारी निचलौल ने की, जिसमें क्षेत्राधिकारी, थाना प्रभारी अखिलेश वर्मा, विभिन्न ग्राम प्रधान, नगर पंचायत प्रतिनिधि एवं समिति के अध्यक्ष उपस्थित रहे। बैठक में उपजिलाधिकारी ने कहा कि मूर्तियां छोटे आकार की बनवाई जाएं और विसर्जन के समय ट्राली पर मूर्ति के ऊपर लोहे की रॉड या कपड़े की सजावट न की जाए, ताकि बिजली के तारों से किसी प्रकार की दुर्घटना न हो। उन्होंने लोगों से अपील की कि पटाखे घर के अंदर या झोपड़ी के पास न फोड़ें, जिससे आग लगने जैसी घटनाओं से बचाव हो सके। थाना प्रभारी अखिलेश वर्मा ने बताया कि विसर्जन का मार्ग पूर्व निर्धारित मार्ग के अनुसार ही रहेगा, और पुलिस प्रशासन पूरी तरह सतर्क रहेगा। सभी से सहयोग की अपेक्षा करते हुए उन्होंने कहा कि त्योहार आपसी सौहार्द और शांति के साथ मनाया जाए।
जिला प्रभारी विजय कुमार पाण्डेय की रिपोर्ट
Star Public News Online Latest News