मिशन शक्ति फेज-5 के अंतर्गत छात्र-छात्राओं को किया गया जागरूक

झनझनपुर (महराजगंज)। सदर कोतवाली क्षेत्र के बरवा राजा में मिशन शक्ति फेज-5 के तहत बृहस्पतिवार को राजकीय हाई स्कूल बारवा राजा विद्यालय में छात्र-छात्राओं को जागरूक किया गया। मिशन शक्ति टीम और एंटी रोमियो टीम द्वारा विद्यालय में साइबर अपराध, आत्मरक्षा एवं विभिन्न सामाजिक अपराधों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई।कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों को अनजान लिंक पर क्लिक न करने, ऑनलाइन ठगी से सतर्क रहने और जरूरत पड़ने पर तुरंत पुलिस से संपर्क करने के बारे में बताया गया। मौके पर छात्र-छात्राओं को पंपलेट भी वितरित किए गए।इंस्पेक्टर भिक्खू राय ने मिशन शक्ति योजना के तहत यूपी पुलिस द्वारा चलाई जा रही सुरक्षा सेवाओं — विमेन पावर लाइन 1090, महिला हेल्पलाइन 181, मुख्यमंत्री हेल्पलाइन 1076, पुलिस आपातकालीन सेवा 112, चाइल्ड हेल्पलाइन 1098, स्वास्थ्य सेवा 102 और एम्बुलेंस सेवा 108 की जानकारी दी।महिला उपनिरीक्षक ज्योति राय ने कहा कि “महिलाओं की चुप्पी मंचलों के मनोबल को बढ़ाती है। यदि कोई असामाजिक तत्व परेशान करे तो तुरंत पुलिस या जारी हेल्पलाइन नंबरों पर शिकायत करें।”इस अवसर पर उपनिरीक्षक यदुवीर यादव, मुख्य आरक्षी प्रदीप प्रजापति, महिला आरक्षी रेनू मिश्रा सहित विद्यालय के शिक्षक और छात्र-छात्राएँ उपस्थित रहीं।

 

झंझनपुर संवाददाता – रंजीत शर्मा की रिपोर्ट

Check Also

छात्रा दिशा बनीं एक दिन की थानाध्यक्ष — ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ अभियान के तहत अनोखी पहल

🔊 Listen to this सिंदुरिया (महराजगंज)“बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ” अभियान के तहत सिंदुरिया थाने में …