महराजगंज। नगर पंचायत चौक में बुधवार को एक जागरूकता कैंप का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम नगर पंचायत चौक के अध्यक्ष प्रतिनिधि एवं युवा भाजपा नेता अजय कुमार मद्धेशिया के आवास पर आयोजित हुआ। कैंप का मुख्य उद्देश्य क्षेत्र की महिलाओं को सरकारी योजनाओं, स्वच्छता, शिक्षा और आत्मनिर्भरता के प्रति जागरूक करना था। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में महिलाएं उपस्थित रहीं। मौके पर सीओ निचलौल, थाना अध्यक्ष चौक, तथा नगर पंचायत अध्यक्ष संगीता देवी विशेष अतिथि के रूप में मौजूद रहीं। अधिकारियों ने महिलाओं को समाज में अपनी सक्रिय भूमिका निभाने, बेटियों की शिक्षा पर ध्यान देने और सरकारी योजनाओं का लाभ उठाने की अपील की।अध्यक्ष प्रतिनिधि अजय कुमार मद्धेशिया ने कहा कि महिलाओं की भागीदारी से ही समाज में वास्तविक विकास संभव है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा संचालित “बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ”, “उज्ज्वला योजना” जैसी योजनाओं की जानकारी देते हुए बताया कि सरकार महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए निरंतर प्रयासरत है। कैंप में महिलाओं को स्वास्थ्य, सुरक्षा, शिक्षा और स्वरोजगार से संबंधित परामर्श भी दिया गया। कार्यक्रम के अंत में उपस्थित महिलाओं को जागरूकता संबंधी पंपलेट वितरित किए गए और चाय-नाश्ते की व्यवस्था भी की गई। इस अवसर पर भाजपा कार्यकर्ताओं सहित कई सामाजिक कार्यकर्ता भी उपस्थित रहे।
संवाददाता – श्रवण कुमार वर्मा की रिपोर्ट
Star Public News Online Latest News