विद्यालय का ताला काटकर लैपटाप, गैस सिलेंडर, बैटरी सहित नकदी चोरी

झनझनपुर (महराजगंज)सदर कोतवाली क्षेत्र के बरवाराजा में सोमवार की रात एमएन एकडमी विद्यालय में ताला काटकर चोरी हुआ है। इस घटना में नकदी, लैपटाप, दो सिलेंडर, बैटरी व राशन का सामान चोरी होने की बात बताई जा रही है। मंगलवार को संस्था के प्रबंधक के पिता की सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई।सदर कोतवाली क्षेत्र के बरवाराजा निवासी सूर्यप्रकाश अपने गांव में एमएन एकडमी नाम से विद्यालय चलाते हैं। विद्यालय सिवान में होने के कारण रात में सुनसान पाकर चोरों ने निशाना बना लिया। विद्यालय के दरवाजे व अलमारी का ताला काटकर चोरों ने पांच हजार नकदी, लैपटाप, इनवर्टर की बैटरी, गैस सिलेंडर व खाद्य सामग्री चोरी कर लिया। दूसरे दिन विद्यालय परिसर में लगे सब्जियों को तोड़ने गए प्रबंधक के पिता पलकधारी ने टूटे हुए ताले व बिखरे सामान को देखकर इसकी सूचना प्रधानाचार्य व पुलिस को दिया। ग्रामीणों का कहना है कि विद्यालय गांव के बाहर स्थित है, ऐसे में यहां छात्रों व अन्य घटनाओं की सुरक्षा के दृष्टिगत प्रबंधक को सीसी कैमरा लगवा लेना चाहिए था, अगर विद्यालय में सीसी कैमरा लगा होता तो चोरों तक पहुंचने में पुलिस का काम आसान हो जाता। बागापार चौकी प्रभारी मनीष पटेल ने बताया कि मामला संज्ञान में है। आस पास लगे सीसी कैमरे की फुटेज की जांच की जा रही है।

झनझनपुर संवाददाता – रंजीत शर्मा की रिपोर्ट

Check Also

बजही में चाकू से हमला, महिला गंभीर रूप से घायल – आरोपी फरार

🔊 Listen to this निचलौल(महराजगंज) स्थानीय थाना क्षेत्र के अंतर्गत बुधवार सुबह करीब 10 बजे …