महराजगंज।विकास खंड परतावल के ग्राम सभा छपिया की दिव्यांग लड़की साजरा खातून पुत्री मोहम्मद शकील जो भूमि हीन थी ऐसे में समाज सेवी एवम् हियुवा नेता काशीनाथ सिंह ने पैरवी कर दो डिसमिल जमीन का सरकारी पट्टा दिलवाया। उक्त दिव्यांग लड़की को अधिकारियों की मौजूदगी में काशीनाथ द्वारा पट्टा की जमीन का कागजात दिया गया। जमीन का पट्टा पाकर दिव्यांग के चेहरे पर खुशी की झलक देखी गई।दूसरा मामला थाना भिटौली के ग्राम बलुआ श्रीपति देवी पत्नी लालजी कनौजिया का मामल है। सन 1998 में पट्टा तो हुआ लेकिन न कागजात मिला न ही कब्जा। कब्जे के लिए पीड़ित दौड़ता रहा लेकिन न्याय नही मिल पा रहा था। जब यह मामला पूर्व जिला पंचायत सदस्य काशीनाथ के संज्ञान में आया तो उनके द्वारा जिलाधिकारी महराजगंज के संज्ञान में लाया गया।नतीजा रहा कि तहसीलदार सदर पंकज कुमार शाही एवं नायब तहसीलदार सदर विवेकानंद श्रीवास्तव , कानूनगो अनिल कुमार मिश्रा, थानाध्यक्ष भिटौली मदन मोहन मिश्रा और कई लेखपलों की संयुक्त टीम ने मौके पर पहुंचकर श्रीपति देवी पत्नी लाल जी कनौजिया को पट्टे का कब्जा दिलवाया । श्रीपति देवी और साजरा खातून के परिजनों ने काशीनाथ के आभार जताया कि उनके हस्तक्षेप से न सिर्फ पट्टा मिला बल्कि कब्जा भी मिल गया।
