युवक के लापता होने से परिजन परेशान परिजन कर रहे हैं तलाश, नहीं मिल पा रहा कोई सुराग

परिजन कर रहे हैं तलाश, नहीं मिल पा रहा कोई सुराग

सिंदुरिया(महराजगंज)निचलौल थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत बरोहिया निवासी मनोज शर्मा का 15 वर्षीय पुत्र भास्कर शर्मा बीते 6 अक्टूबर 2025 (सोमवार) की शाम करीब 4 बजे घर से निकला था। देर शाम तक उसके घर न लौटने पर परिजनों की चिंता बढ़ गई। परिजनों ने आसपास और रिश्तेदारों के यहाँ खोजबीन शुरू की, लेकिन काफी तलाश के बाद भी उसका कोई सुराग नहीं मिल सका।भास्कर के लापता होने से परिवार के सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है। परिजन लगातार उसकी तलाश में जुटे हैं।लापता बालक का रंग गेहुआं, कद दरमियाना बताया गया है। वह घर से निकलते समय काले रंग की टी-शर्ट और काले रंग की जींस पहने हुए था।इस संबंध में निचलौल थाने के प्रभारी निरीक्षक अखिलेश कुमार वर्मा ने बताया कि बालक के पिता मनोज शर्मा की तहरीर पर गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। पुलिस टीम बालक की तलाश में लगाई गई है और अग्रिम कार्रवाई जारी है।

सिंदुरिया संवाददाता- रिंकू गुप्ता की रिपोर्ट

Check Also

छात्रा दिशा बनीं एक दिन की थानाध्यक्ष — ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ अभियान के तहत अनोखी पहल

🔊 Listen to this सिंदुरिया (महराजगंज)“बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ” अभियान के तहत सिंदुरिया थाने में …