सिंदुरिया (महराजगंज)। मिठौरा बाजार में आगामी 6 अक्टूबर, सोमवार को नमाजे ईशा के बाद पैगामे सुफिया कांफ्रेंस जलसे का आयोजन किया जाएगा।इस जलसे में प्रमुख रूप से परतावल बाजार से सूफी विद्वान खुर्शीदुल इस्लाम, खड्डा (कुशीनगर) से कारी शकील अख्तर निजामी, परसौनी से मौलाना कौशर ईमाम कादरी तथा महराजगंज से नातख्वां कारी फिरोज शिरकत करेंगे।आयोजन समिति के अध्यक्ष सैय्यद निजाम अहमद निजामी ने क्षेत्रवासियों से कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में शामिल होने की अपील की है।
Star Public News Online Latest News