निचलौल(महराजगंज) स्थानीय कस्बे के कृष्णा मोहल्ले में शनिवार भोर एक दर्दनाक हादसा हो गया। बिजली विभाग की लापरवाही से 1100 और 33000 वोल्टेज के दो लोहे के पोल में करंट उतर गया, जिससे एक भैंस की मौके पर ही मौत हो गई। सौभाग्य से उस समय कोई व्यक्ति पोल के संपर्क में नहीं आया, वरना बड़ी घटना हो सकती थी।स्थानीय लोगों ने बताया कि पोल में करंट उतरने की शिकायत कई बार विभाग को दी गई थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। घटना के बाद जब अधिकारियों से संपर्क करने की कोशिश की गई तो फोन तक नहीं उठाया गया। बाद में जिलाधिकारी के हस्तक्षेप पर कुछ लाइनमैन मौके पर पहुंचे और औपचारिकता पूरी कर लौट गए।मोहल्लेवासियों का कहना है कि सड़क के बीच लगे ये पोल लोगों की आवाजाही में बाधा बन रहे हैं और भविष्य में किसी बड़ी दुर्घटना का कारण बन सकते हैं। उन्होंने मांग की है कि बिजली विभाग जल्द इन पोलों को हटाए और जिम्मेदार अधिकारियों पर कार्रवाई की जाए।
जिला प्रभारी विजय पाण्डेय की रिपोर्ट