निचलौल(महराजगंज) स्थानीय थाना क्षेत्र में एक विवाहिता के गहनों समेत संदिग्ध परिस्थितियों में लापता होने का मामला सामने आया है।ग्रामसभा अमुतलाव, पोस्ट बाली निवासी नागेंद्र पुत्र परमेश्वर ने तहरीर देकर बताया कि उनकी पुत्रवधू मनीषा पत्नी विकेश (निवासी अहिरौली, थाना जटहा ,जनपद कुशीनगर) अपने 8 माह के पुत्र कार्तिकेय को छोड़कर 2 अक्टूबर 2025 की दोपहर लगभग 1 बजे एक अज्ञात युवक के साथ भाग गई। आरोप है कि मनीषा घर में रखे कीमती गहने भी अपने साथ ले गई, जिसमें हार, नथिया, मंगलसूत्र, अंगूठियां, झुमके और विवाह के लिए खरीदी गई एक सोने की माला शामिल हैं। घटना के समय मनीषा का पति विकेश दशहरा का मेला देखने गया था और परिजन अन्य कार्य से बाहर थे। नागेंद्र ने मनीषा की मां पर गहरा संदेह जताते हुए आरोप लगाया कि इस पूरे घटनाक्रम की जानकारी उसे पहले से थी। यहां तक कि सूचना देने पर उल्टा फंसाने की धमकी भी दी गई।गौरतलब है कि मनीषा की शादी 25 अप्रैल 2024 को हुई थी। परिजनों का कहना है कि विवाह से पूर्व मनीषा की एक और शादी हो चुकी थी, जिसे उसके मायके वालों ने छिपाकर दूसरी शादी कर दी। शादी के बाद भी मनीषा एक बार घर छोड़कर मायके चली गई थी, लेकिन तब सामाजिक दबाव में समझौता हुआ और उसे पुनः परिवार में रखा गया।
जिला प्रभारी विजय पाण्डेय की रिपोर्ट
Star Public News Online Latest News