महराजगंज। विजयदशमी के अवसर पर मूर्ति विसर्जन शोभायात्रा के दौरान एक बड़ा हादसा हो गया। बृहस्पतिवार शाम 4 बजे शेखपुरा से बड़हरा होते हुए परासखाड़ झुंगवा जा रही शोभायात्रा में प्रतिमा 11000 वोल्टेज के हाईटेंशन तार से टकरा गई। इस घटना में 7 लोग गंभीर रूप से झुलस गए।यह हादसा राम दरस गुप्ता के मकान के सामने हुआ, जहां तार झुका हुआ था। प्रतिमा के तार से टकराते ही लोहे ट्रॉली में करंट दौड़ गया, जिससे कई लोग जमीन पर गिर पड़े।घायलों में इंद्रासन नाम के शख्स को गोरखपुर रेफर किया गया है, जबकि रामवती देवी, रुबीना पासवान, अखिलेश गुप्ता, अंशिका, दिव्या, महिमा गंभीर रूप से घायल हैं। जिनका जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है।हादसे के बाद मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने घायलों को करंट की चपेट से बाहर निकाला। सूचना मिलने पर दरोगा अजय वर्मा तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे और बिजली आपूर्ति बंद करवाई, जिससे स्थिति और बिगड़ने से बच गई।ग्रामीणों ने बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि 11000 वोल्टेज की यह लाइन लंबे समय से झुकी हुई थी, जिसकी शिकायतें विभाग को की गई थी लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। ग्रामीणों के अनुसार, यदि समय रहते मरम्मत हो जाती तो यह घटना टाली जा सकती थी। प्रशासन ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है। घायलों को हरसंभव सहायता का आश्वासन दिया है।
संवाददाता – श्रवण वर्मा की रिपोर्ट