केदारनाथ धाम की झलक और आकर्षक प्रतिमाओं ने खींचा श्रद्धालुओं का ध्यान

निचलौल(महराजगंज)शारदीय नवरात्र के अवसर पर नगर पंचायत निचलौल में दुर्गा पंडाल श्रद्धा और आस्था का केंद्र बने हुए हैं। वार्ड नंबर 1 जिगनहवा में बनाए गए दुर्गा पंडाल को उत्तराखंड के प्रसिद्ध केदारनाथ धाम का स्वरूप दिया गया है। इस अनोखे पंडाल को देखने के लिए भारी भीड़ उमड़ रही है। हालात यह हैं कि आने-जाने का रास्ता संकरा पड़ गया और श्रद्धालु एक-दूसरे से सटे हुए दर्शन करते नजर आए। वहीं नगर के मारवाड़ी मोहल्ले में सजाए गए दुर्गा पंडाल ने भी श्रद्धालुओं का मन मोह लिया। यहाँ सबसे आगे नंदी माता और भगवान महादेव की प्रतिमा स्थापित की गई है, जिसके बाद आकर्षक और भव्य दुर्गा प्रतिमा ने भक्तों को मंत्रमुग्ध कर दिया। श्रद्धालुओं का कहना है कि इस बार सबसे सुंदर और मनभावन प्रतिमा मारवाड़ी मोहल्ले में ही स्थापित की गई है। नगर पंचायत के अन्य मोहल्लों में भी पंडालों की सजावट और दुर्गा प्रतिमाओं की स्थापना की गई है, जिससे पूरा नगर माता के जयकारों और भक्तिमय वातावरण से गूंज उठा है।

जिला प्रभारी विजय पाण्डेय की रिपोर्ट

Check Also

छात्रा दिशा बनीं एक दिन की थानाध्यक्ष — ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ अभियान के तहत अनोखी पहल

🔊 Listen to this सिंदुरिया (महराजगंज)“बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ” अभियान के तहत सिंदुरिया थाने में …