निचलौल(महराजगंज)स्थानीय तहसील क्षेत्र के उच्च प्राथमिक विद्यालय वैदौली में शासन की मंशा के अनुरूप बालिकाओं को आत्मरक्षा प्रशिक्षण नहीं दिया जा रहा है। शासनादेश के अनुसार रानी लक्ष्मीबाई आत्मरक्षा प्रशिक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत माह में 24 कार्यदिवसों तक प्रतिदिन प्रशिक्षण देना अनिवार्य है, ताकि विद्यालयों की छात्राएँ आत्मनिर्भर व आत्मविश्वासी बन सकें। जानकारी के अनुसार विद्यालय में नियुक्त अनुदेशक योगेश सिंह द्वारा प्रतिदिन प्रशिक्षण देने के बजाय केवल सप्ताह में दो दिन ही प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इतना ही नहीं, आरोप है कि वह प्रतिदिन का फोटो अपलोड कर ऑनलाइन हाजिरी पूरी कर रहे हैं, जबकि वास्तविकता में प्रशिक्षण कक्षाएँ संचालित नहीं हो रही।विद्यालय में हो रही इस लापरवाही से छात्राओं को निर्धारित लाभ नहीं मिल पा रहा है। छात्राओं का कहना है कि हपते में दो दिन दिखाया जाता ओर इसी माह से सिखाया जा रहा है वही जब इस सम्बन्ध में अनुदेशक योगेश सिंह का कहना है हमे चार विद्यालय पर प्रशिक्षण देना है अभी सिर्फ वैदौली विद्यालय पर चल रहा।
जिला प्रभारी – विजय पाण्डेय की रिपोर्ट