चौक नगर पंचायत के सेनानी नगर में नाली निर्माण कार्य पर उठे सवाल

ठेकेदार पर लापरवाही का आरोप, वार्ड वासियों ने जताया आक्रोश

महराजगंज। चौक नगर पंचायत के वार्ड नंबर 4 सेनानी नगर में करीब 56 लाख रुपये की लागत से नाली निर्माण कार्य कराया जा रहा है। लेकिन ठेकेदार की मनमानी और लापरवाही के कारण काम की गुणवत्ता पर सवाल खड़े हो गए हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि नियमों को ताक पर रखकर नाली का निर्माण कराया जा रहा है। नाली के निर्माण के साथ ही ठेकेदार द्वारा उस पर ढक्कन की ढलाई भी कर दी गई, जिससे नाली पूरी तरह से पैक नहीं हो पाई और उसमें दरारें दिखने लगी हैं। इसके अलावा, जहां नाली सीधी होनी चाहिए, वहां उसे टेढ़ा-मेढ़ा बना दिया गया है। वार्डवासियों ने आरोप लगाया कि कार्य बिना किसी इंजीनियर की देखरेख के कराया जा रहा है। नतीजतन, नाली निर्माण में शुरुआती चरण से ही झुकाव आ गया है। यह नाली ठेकी चौराहे से लेकर पन्नालाल प्रजापति के घर तक बनाई जा रही है। खराब गुणवत्ता वाले कार्य को लेकर वार्डवासियों ने आक्रोश व्यक्त करते हुए उच्चाधिकारियों से जांच की मांग की है।

संवाददाता – श्रवण कुमार वर्मा

Check Also

बलिया नाला ओवरफ्लो से किसानों पर संकट 100 एकड़ गेहूं की फसल जलमग्न, ग्रामीणों ने डीएम से लगाई गुहार

🔊 Listen to this सिंदुरिया (महराजगंज)सदर तहसील क्षेत्र के ग्राम सभा सिंदुरिया में बलिया नाला …