निचलौल(महराजगंज)भीषण गर्मी के बीच हेरा पब्लिक स्कूल निचलौल का परिवहन प्रबंधन सवालों के घेरे में आ गया है। आरोप है कि स्कूल प्रशासन ने एक ही मैजिक (वाहन संख्या यूपी 56ए टी 3352) में करीब 20 बच्चों को ठूंस-ठूंसकर घर भेजा। गर्मी में इस तरह की असुरक्षित यात्रा से छोटे-छोटे नौनिहालों की जान खतरे में पड़ सकती है।बच्चों को ले जाने वाले रास्तों की हालत भी बेहद खराब बताई जा रही है। जगह-जगह गड्ढे और उखड़ी सड़कों से सफर और भी खतरनाक हो जाता है। अभिभावकों का कहना है कि स्कूल प्रबंधन की यह लापरवाही कभी भी किसी बड़े हादसे का कारण बन सकती है।इस सम्बन्ध में खंड शिक्षा अधिकारी आनंद कुमार मिश्रा ने बताया कि इस तरह की शिकायतें लगातार मिल रही हैं। उन्होंने कहा कि पूरे मामले की जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
जिला प्रभारी विजय पाण्डेय की रिपोर्ट