निचलौल(महराजगंज) स्थानीय थाना क्षेत्र के रामभोली कन्या इंटरमीडिएट कॉलेज निचलौल की मैजिक गाड़ी नंबर UP56AT5762 रविवार शाम को निचलौल–चौक मार्ग पर तेज रफ्तार में बेकाबू होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। दमकी व बाली गांव के समीप यह वाहन दो बच्चियों को टक्कर मारते हुए भागने की कोशिश करने लगा, लेकिन राहगीरों ने पीछा कर बाली गांव स्थित प्राथमिक विद्यालय के सामने उसे रोक लिया।घटना में पलक पांडेय (12) पुत्री नागेश्वर पांडेय तथा संध्या पासवान (12) पुत्री रामसकल, निवासी दमकी, घायल हो गईं। दोनों बच्चियां बाजार से कपड़ा खरीदकर घर लौट रही थीं, तभी यह हादसा हुआ। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार वाहन चालक अनियंत्रित हो गया । सूचना पर पहुंची डायल 112 पुलिस ने मौके पर शांति व्यवस्था संभाली और वाहन को कब्जे में लेकर थाने पहुंचाया। घायल बच्चियों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र निचलौल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार किया। जांच के दौरान एक्स-रे में संध्या पासवान के पैर में फ्रैक्चर पाया गया।
जिला प्रभारी – विजय पाण्डेय की रिपोर्ट
Star Public News Online Latest News