*निचलौल :-नहर किनारे खोदकर खाया भुइफोर, अस्पताल पहुंच गए एक ही परिवार के नौ लोग*

*रिपोर्टर रतन गुप्ता.सोनौली /नेपाल*

*महराजगंज के निचलौल क्षेत्र के जयश्री गांव में एक ही परिवार के नौ लोग फूड प्वाइजनिंग के शिकार हो गए। इस परिवार का मुखिया नहर के किनारे से खोदकर भुइफोर लाया था और उसकी सब्जी बनाकर सभी को परोसी गई थी। निचलौल सीएचसी से डाक्टर ने सभी को जिला अस्पताल रेफर कर दिया था। जिला अस्पताल में सभी का इलाज चल रहा है।*

 *जयश्री निवासी रामप्रीत गुरुवार की शाम गांव के पास नहर के किनारे से विफोर खोदकर घर लाया था। भुइफोर मशरूम जैसी दिखने वाली एक जंगली सब्जी है, जिसे लोग खाते हैं। रामप्रीत के घर गुरुवार की रात में भुइफोर की सब्जी बनी और पूरे परिवार ने खाया। रात में धीरे-धीरे परिवार के नौ लोगों की हालत बिगड़ने लगी। कुछ-कुछ देर के अंतराल में सभी को उल्टी होने लगी।*

अगल-बगल के लोग रामप्रीत, उसके लड़के किशोर, संजना, अर्चना, अजय, धीरज, गायत्री, किशोर, निर्मला को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र निचलौल पहुंचाया। वहां प्राथमिक इलाज के बाद हालत में सुधार न होने पर शुक्रवार की भोर में जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जिला अस्पताल में इलाज सात की हालत में सुधार होने लगा, जबकि अजय व रामप्रीत की हालत नाजुक बनी हुई थी।************************************

Check Also

मुंबई से घर लौट रहे युवक का रेलवे ट्रैक पर मिला शव

🔊 Listen to this झनझनपुर (महराजगंज)सदर कोतवाली क्षेत्र के ग्रामसभा बरवा राजा बरईपट्टी गांव के …