*बस्ती जिले में दुर्गा पूजा देखने गई पांच साल की मासूम के साथ दुष्कर्म, आरोपी फरार*

*रिपोर्टर रतन गुप्ता सोनौली /नेपाल 04 Oct 2019*

*बस्ती जिले में दुर्गा पूजा देखने गई एक पांच वर्षीय मासूम के साथ रेप का मामला सामने आया है। इस घटना के बाद से मुख्य आरोपी फरार है, जिसकी तलाश में पुलिस की टीमों को लगाया गया है*।

*यूपी के बस्ती जिले में में दुर्गा पूजा देखने गई एक पांच साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है। वारदात के बाद बच्ची की हालत नाजुक बनी हुई है। रेप की वारदात के बाद बच्ची को जिला अस्पताल से मेडिकल कॉलेज गोरखपुर रिफर कर दिया गया है। वारदात से लोगों मे जबरदस्त आक्रोश है, वहीं पुलिस इस घटना की जांच कर रही है*।
*एसपी पंकज कुमार ने बताया कि गुरुवार की रात बच्ची घर से महज 50 मीटर की दूरी पर बच्ची अपने परिवार के साथ दुर्गा पूजा देखने गई थी। इसी दौरान विनोद गोस्वामी नाम के युवक ने बच्ची को अकेला देखकर उसे अपने पास बुला लिया और फिर पास के खेत में ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया। वहीं बच्ची का पता ना चलने पर घर के लोगों ने उसकी तलाश शुरू की। इसके कुछ वक्त बाद ही बच्ची को पास के खेत में गंभीर हालत में पाया गया*।************************************
*आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस*
हालत सुधरने के बाद होश में आने पर बच्ची ने पूरी घटना की जानकारी दी। इससे नाराज ग्रामीणों ने आरोपी युवक को पकड़ लिया और उसकी जमकर पिटाई की। बाद में आरोपी युवक भीड़ से बचकर किसी तरह मौके से फरार हो गया। एसपी ने बताया कि आरोपी विनोद उर्फ फागू के खिलाफ नगर थाने में रिपोर्ट दर्ज कर उसे गिरफ्तार करने की कोशिश की जा रही है। वहीं गोरखपुर मेडिकल कॉलेज में भर्ती पीड़ित बच्ची की हालत फिलहाल स्थिर बनी हुई है।*******************************************

Check Also

व्यापार मंडल की पहल पर प्रमुख ने कराया चौराहे को रोशनी से जगमग।

🔊 Listen to this BPJS88 BPJS88 BPJS88 BPJS88 BPJS88 BPJS88 BPJS88 BPJS88 BPJS88 BPJS88 BPJS88 …