शॉर्ट सर्किट से ट्रेलर में लगी भीषण आग, ट्रक मालिक झुलसा

महराजगंज। भिटौली थाना क्षेत्र अंतर्गत पिपरा खादर गांव के समीप शुक्रवार को एक ट्रेलर ट्रक में अचानक भीषण आग लग गई। हादसे में इलाके में अफरा-तफरी मच गई। आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। इस घटना में ट्रक मालिक झुलस गया, जबकि चालक और खलासी ने कूदकर किसी तरह अपनी जान बचाई। मिली जानकारी के अनुसार, घुघली थाना क्षेत्र के गोपाला से एक ट्रेलर गोरखपुर जिले के सोनबरसा बाजार स्थित एक एजेंसी पर जा रहा था। ट्रक मालिक ने बताया कि वाहन में हीटिंग की समस्या आ रही थी, जिसे ठीक कराने के लिए वे सोनबरसा जा रहे थे। जैसे ही ट्रक पिपरा खादर गांव के पास पहुंचा, तभी उसमें अचानक आग भड़क उठी। आनन-फानन में ट्रक मालिक, ड्राइवर और खलासी ट्रक से कूदकर बाहर निकल आए और घटना की सूचना पुलिस व फायर ब्रिगेड को दी। आग की चपेट में आने से ट्रक मालिक के हाथ-पैर और शरीर के कई हिस्से झुलस गए। उन्हें इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल भेजा गया है। घटना की सूचना मिलते ही भिटौली और घुघली थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई। चूंकि यह स्थान पकड़ी बिशनपुर के समीप है, जो घुघली थाना क्षेत्र की सीमा से लगा हुआ है, इसलिए दोनों थानों की पुलिस मौके पर पहुंची। फायर ब्रिगेड की टीम ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। हालांकि तब तक ट्रक जलकर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुका था। फिलहाल स्थानीय पुलिस टीम घटना की जांच-पड़ताल में जुटी हुई है।

संवाददाता श्रवण कुमार वर्मा

Check Also

बलिया नाला ओवरफ्लो से किसानों पर संकट 100 एकड़ गेहूं की फसल जलमग्न, ग्रामीणों ने डीएम से लगाई गुहार

🔊 Listen to this सिंदुरिया (महराजगंज)सदर तहसील क्षेत्र के ग्राम सभा सिंदुरिया में बलिया नाला …