महराजगंज।चौक थाना क्षेत्र के केवलापुर कला में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता दुर्गावती (45) की मोटरसाइकिल दुर्घटना में मौत हो गई। दुर्गावती अपने बेटे अमन के साथ मंगलवार को मायके गई थीं। वे कोतवाली थाना क्षेत्र के ग्राम सभा मटिहनिया में अपनी बीमार मां से मिलने गई थीं। बुधवार को वापस लौटते समय केवलापुर कला राइसमिल के पास अचानक सड़क पर दो कुत्ते आ गए। कुत्तों को बचाने की कोशिश में बाइक अनियंत्रित हो गई और दुर्गावती गिर गईं। हादसे में दुर्गावती के सिर में गंभीर चोट आई और काफी खून बह गया। स्थानीय लोगों ने उन्हें तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चौक पहुंचाया। डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जिला अस्पताल में डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मृतका के पति रामू और बच्चों में बड़ा बेटा अमन (21), बेटियां अंशु (15) और अन्नू (19) का रो-रोकर बुरा हाल है। चौक पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। थानाध्यक्ष ओमप्रकाश गुप्ता ने मामले की पुष्टि की है।
संवाददाता – श्रवण कुमार वर्मा की रिपोर्ट