सड़क हादसे में एक कि हालत नाजुक, मेडिकल कॉलेज में भर्ती

सिंदुरिया (महराजगंज)सिंदुरिया थाना क्षेत्र के नारायणपुर ग्राम सभा निवासी शिव प्रकाश पटेल (35 ) बीती रात एक दर्दनाक सड़क हादसे का शिकार हो गए।मौके पर पहुचे ग्रामीणों ने ईलाज के लिए जिला संयुक्त चिकित्सालय महराजगंज भेजा गया।जहाँ स्थित की गम्भीरता को देखते हुए डॉक्टरो ने मेडिकल कॉलेज गोरखपुर रेफर कर दिया। प्राप्त समाचार जानकारी के अनुसार, शिव प्रकाश पटेल देर रात अपने नारायणपुर स्थित घर से शिकारपुर की ओर जा रहे थे। कि अभी बल्लो पहुंचे थे कि अचानक उनकी बाइक फिसलने से

 

                        फाइल फोटो

अनियंत्रित होकर सड़क पर गिर पड़े और गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय ग्रामीणों ने तुरंत उन्हें जिला अस्पताल महराजगंज भेजा दिया । जहां डाक्टरों ने स्थिति को देखकर प्राथमिक उपचार के बाद गोरखपुर के बीआरडी मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया।जहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई है। परिवार के नजदीकी लोगों ने बताया कि शिव प्रकाश के बाबा, पिता और चाचा—तीनों गूंगे-बहरे हैं। हादसे के बाद परिवार गहरे सदमे में है। शिव प्रकाश के घर पर उनकी पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल है। उनके दो बेटियां और एक साल का बेटा है, । गांव के लोगों ने प्रशासन और समाजसेवियों से परिवार की मदद की अपील की है।थाना अध्यक्ष सत्येंद्र कुमार राय ने बताया कि घटना की जानकारी उन्हें नहीं है तहरीर मिलने के बाद जांच कर आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।

सिंदुरिया संवाददाता – रिंकू गुप्ता की रिपोर्ट

Check Also

बलिया नाला ओवरफ्लो से किसानों पर संकट 100 एकड़ गेहूं की फसल जलमग्न, ग्रामीणों ने डीएम से लगाई गुहार

🔊 Listen to this सिंदुरिया (महराजगंज)सदर तहसील क्षेत्र के ग्राम सभा सिंदुरिया में बलिया नाला …