निचलौल(महराजगंज)प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास पूरा हो जाने के बावजूद किशुनपुर ग्राम पंचायत के लाभार्थियों को 90 दिन की मजदूरी अब तक नहीं मिली है। इस वजह से गरीब मजदूरों की स्थिति दयनीय हो गई है। ग्राम पंचायत रामबदन यादव, संगीता उषा , सिंधु, मीरा निवासियों का कहना है कि आवास पूरा हो चुका है, फिर भी मनरेगा के तहत मिलने वाली मजदूरी का भुगतान नहीं हुआ। मजदूरी न मिलने के कारण लाभार्थियों पर लेबर और मिस्त्रियों का पैसा चुकाने का दबाव बढ़ रहा है। पीड़ितों का आरोप है कि जब इस विषय में रोजगार सेवक से बात की गई तो उन्होंने टालमटोल करते हुए कह दिया कि अब मजदूरी नहीं मिल पाएगी। इससे ग्रामीणों में भारी नाराज़गी है। ग्रामीणों ने शासन-प्रशासन से मांग की है कि जल्द से जल्द मजदूरी का भुगतान कराया जाए, ताकि गरीबों को राहत मिल सके ।इस सम्बन्ध में खण्ड विकास अधिकारी शमा सिंह का कहना है कि जांच कर मजदूरी उपलब्ध कराई जाएगी और विलंब करने वाले पर कार्यवाही की जाएगी।
जिला प्रभारी-विजय पाण्डेय की रिपोर्ट
Star Public News Online Latest News