निचलौल ब्लॉक में CCL घोटाले का आरोप, महिलाओं ने लगाया गम्भीर आरोप

निचलौल(महराजगंज)विकास खंड निचलौल के ग्राम सभा कनबीसवा की महिलाओं ने CCL खाते में गड़बड़ी और बैंक की लापरवाही का गंभीर आरोप लगाया है। शाहजहाँ शकुंतला, भागमानी सहित अन्य महिलाओं का कहना है कि उनका आधार कार्ड और फोटो का दुरुपयोग कर गलत तरीके से समूह बनाया गया। इसके लिए उनसे ₹520 प्रति सदस्य की वसूली की गई तथा हर महीने ₹100 जमा कराया गया। महिलाओं का कहना है कि उन्हें बताया गया था कि 5 वर्ष बाद जमा धन की निकासी की जाएगी।आरोप है कि समूह की जानकारी और सहमति के बिना ही अध्यक्ष, सचिव और कोषाध्यक्ष, जो कि एक ही परिवार के सदस्य हैं, ने ₹1,50,000 की निकासी कर ली। यही नहीं, एक अन्य महिला “ललिता” के खाते में ₹1,00000 भेजा गया, जबकि वह समूह की सदस्य भी नहीं है। ललिता किसी अन्य किसी गांव की महिला है। महिलाओं का कहना है कि इस धोखाधड़ी के चलते बैंक का CCL खाता ओवरड्यू होकर NPA हो गया है। बैंक ने नोटिस भेजकर उनका पर्सनल खाता भी होल्ड कर दिया, जिसके कारण वे अपनी खुद की जमा राशि भी नहीं निकाल पा रही हैं।उन्होंने इस मामले में सवाल उठाए तो उन्हें धमकाया गया और आर्थिक रूप से फँसाने की कोशिश की जा रही है। इस सम्बन्ध में खण्ड विकास अधिकारी को लिखित शिकायती पत्र देकर जांच का माग किए लेकिन अभी तक कोई जांच नहीं किया गया।

जिला प्रभारी विजय पाण्डेय की रिपोर्ट

Check Also

बलिया नाला ओवरफ्लो से किसानों पर संकट 100 एकड़ गेहूं की फसल जलमग्न, ग्रामीणों ने डीएम से लगाई गुहार

🔊 Listen to this सिंदुरिया (महराजगंज)सदर तहसील क्षेत्र के ग्राम सभा सिंदुरिया में बलिया नाला …