स्कूल वाहन बना खतरा, नियमों की उड़ रही धज्जियां

निचलौल (महराजगंज) स्थानीय तहसील क्षेत्र में स्थित पुष्पा मेमोरियल कॉन्वेंट स्कूल का एक स्कूल मैजिक यूपी 56टी 0851 बच्चों की सुरक्षा से खिलवाड़ करता नजर आ रहा है। इस वाहन में रोजाना करीब 18 बच्चों को ठूंस-ठूंसकर लाया और ले जाया जाता है। वाहन की फिटनेस समाप्त हो चुकी है, फिर भी यह बेधड़क सड़कों पर दौड़ रहा है। सबसे चिंताजनक बात यह है कि आगे की सीट पर तीन छोटे बच्चों को एक-दूसरे के ऊपर बैठाया जाता है, जिससे कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है।इस लापरवाही के लिए न केवल वाहन चालक, बल्कि स्कूल प्रबंधन भी जिम्मेदार है, जो परिवहन विभाग और प्रशासनिक नियमों की खुलेआम अनदेखी कर रहे हैं। बच्चों की जान के साथ इस तरह का खिलवाड़ बेहद गंभीर मामला है। इस सम्बन्ध में खंड शिक्षा अधिकारी आनंद कुमार मिश्रा ने बताया कि बात इस सम्बन्ध में हमें जानकारी नहीं है उन्होंने यह भी कहा कि यदि ऐसा पाया गया तो तत्काल जांच कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। अब देखना यह है कि प्रशासन इस मामले को कितनी गंभीरता से लेता है और बच्चों की सुरक्षा के लिए क्या कदम उठाए जाते हैं।

 

जिला प्रभारी-विजय पाण्डेय की रिपोर्ट

Check Also

छात्रा दिशा बनीं एक दिन की थानाध्यक्ष — ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ अभियान के तहत अनोखी पहल

🔊 Listen to this सिंदुरिया (महराजगंज)“बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ” अभियान के तहत सिंदुरिया थाने में …