सिंदुरिया (महराजगंज) सिंदूरिया थाना क्षेत्र के रामपुरमीर निवासिनी मलीना ने अपने पति के विरुद्ध मारपीट, उत्पीड़न व दूसरे औरत से शादी का आरोप लगाया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार मलीना ने बताया है कि आठ जनवरी 2013 को हमारे पति द्वारा किसी औरत से बात कर रहे थे तो मेरे द्वारा विरोध किया गया जिसपर मुझे मारे पीटे और विरोध करने पर जानमारने की धमकी दी। लोगों के समझाने पर वह माने और दो साल फिर सब सही रहा लेकिन फिर वही रवैया रहा। जिसपर मै आठ जनवरी2015 को कोतवाली मे तहरीर दी और दूसरे कोतवाली पुलिस हमारे पति को पकडकर ले आईऔर उन्होंने ने अपनी गलती स्वीकार की और हमदोनो मे हमझौता हो गया। कुछ दिन शांत रहने के उपरांत फिर उत्पीड़न करने लगे और एक दिसम्बर 2023को मारपीट के घर से निकाल दिया और दूसरी शादी कर ली जिससे मो दर दर भटक रही हूँ।
प्रभारी निरीक्षक सतेंद्र राय के अनुसार पीडिता के तहरीर पर उसके पति के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है।
सिंदुरिया संवाददाता -रिंकू गुप्ता की रिपोर्ट