निचलौल। सनशाइन पब्लिक स्कूल निचलौल में बच्चों की सुरक्षा से लगातार हो रही लापरवाही का ताज़ा मामला सामने आया था। स्कूल की मैजिक गाड़ी UP56 T 9802 जिसमें केवल 10 बच्चों के बैठने की व्यवस्था है, उसमें 20 से अधिक बच्चों को ठूँस-ठूँसकर बैठाया गया। बच्चे एक-दूसरे के ऊपर बैठने को मजबूर रहे, कई को तो बैग सहित सिर पर बिठा दिया गया। मामला सामने आने पर स्कूल प्रबंधन ने सफाई देते हुए कहा कि एक गाड़ी खराब हो गई थी, इसलिए बच्चों को मजबूरी में एक ही गाड़ी में भेजा गया। इस गंभीर प्रकरण पर खण्ड शिक्षा अधिकारी आनंद कुमार मिश्रा ने सख्ती दिखाई है। उन्होंने स्कूल प्रबंधन को नोटिस जारी कर तीन दिवस के भीतर स्पष्टीकरण मांगा है। अधिकारी ने स्पष्ट किया है कि बच्चों की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। यदि संतोषजनक जवाब नहीं मिला तो विभागीय कार्रवाई तय है।
जिला प्रभारी-विजय पाण्डेय की रिपोर्ट