महराजगंज। विकास खंड मिठौरा क्षेत्र के ग्राम सभा नक्शा बक्सा टोला टिकुलहिया के ग्रामीणों ने विकास कार्यों की भारी कमी को लेकर आवाज उठाई है। ग्रामीणों का कहना है कि पिछले 20 वर्षों से ग्राम प्रधान गायत्री देवी और उनके प्रतिनिधि भिमल गुप्ता कार्यभार संभाल रहे हैं, लेकिन टिकुलहिया टोला पर आज तक कोई विकास कार्य नहीं कराया गया। ग्रामीणों का आरोप है कि प्रधान प्रतिनिधि भिमल गुप्ता खुलेआम कहते हैं कि वे टिकुलहिया टोला पर कोई काम नहीं कराएंगे। इस कारण बरसात के दिनों में स्थिति बदतर हो जाती है। गांव की गलियों और रास्तों पर एक से डेढ़ फीट तक पानी भर जाता है, जिससे लोगों को घर से बाहर निकलना , रहना, खाना पीना, दैनिक जीवन पर सामान्य रूप से प्रभावित होती है। पैदल चलना तो दूर, बाइक और अन्य वाहन से आना-जाना भी दूभर हो जाता है। ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से मांग की है कि मौके पर जांच कराकर सड़क और नाली का निर्माण कार्य जल्द से जल्द शुरू कराया जाए, ताकि लोगों को राहत मिल सके। इस अवसर पर सुरेंद्र, इंद्रेश, सूरज, शैलेंद्र, कुंदन, सुदामा सहित कई अन्य ग्रामीण मौजूद रहे।
संवाददाता – श्रवण कुमार वर्मा और मुजम्मिल की रिपोर्ट