महराजगंज। चौक थाना क्षेत्र के पड़री कला और सेखुईं के बीच शनिवार भोर करीब 4 बजे एक बड़ा हादसा हो गया। मुर्गी लदी पिकअप गाड़ी ने सामने से आ रही बाइक को टक्कर मार दी और चालक फरार हो गया। इस दुर्घटना में बाइक सवार दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों की पहचान सेकुई निवासी बैजनाथ चौधरी के नाती और अनिल शर्मा के बेटे के रूप में हुई है। दोनों युवक बाइक से चौक की ओर जा रहे थे। हादसे के बाद आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और घायलों को तत्काल उपचार के लिए महराजगंज जिला अस्पताल भेजा गया, जहाँ से हालत गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हें गोरखपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। पुलिस मामले की जांच में जुटी है और फरार पिकअप वाहन की तलाश की जा रही है। चौक थाना अध्यक्ष ओमप्रकाश गुप्ता ने बताया कि तहरीर के तहरीर मिलने पर जांच कर आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।
