अज्ञात कारणों से 25 वर्षीय युवति की मौत

सिंदुरिया (महराजगंज)- कोतवाली थाना क्षेत्र के ग्राम सभा हरिहपुर टोला अकटहवा के सिवान के बागीचे में बृहस्पतिवार को शाम 5 बजे युवती की संदिग्ध परिस्थितियों में मरी पड़ी थी।बताया जा रहा है कि वह युवती ग्राम हरिहपुर के टोला अकटहवा के रम्भु निषाद की 25 वर्षीया पूजा है।यह लगभग 20 दिन पहले अपने घर से अपने मायके आयी हुई थी जो किसी कारण से संदिग्ध परिस्थितियों में बगीचे में मरी पड़ी थी।

इसकी शादी निचलौल थाना क्षेत्र के ग्राम सभा मिठौरा के टोला हरतोडवा में 5 वर्ष पूर्व सुधीर निषाद पुत्र अर्जुन से हुई थी इसके दो बच्चे भी है और पति सुधीर बाहर रहकर पेंटर का काम करता है जो वर्तमान समय मे बाहर है। इसकी सूचना उसके पिता के घर वालो को ग्रामीणों ने दिया तब जाकर जानकारी हुई।मौके पर सिंदुरिया चौकी प्रभारी जयशंकर मिश्रा ने मौके पर पहुंच कर घटना स्थल का जायजा लिया और शव को अपने कब्जे में ले लिया।

Check Also

ट्रेक्टर लेबलर से हो रही थी अमृत सरोवर की खुदाई,मजदूरों के हक पर डाका

🔊 Listen to this महराजगंज:-विकास खंड सिसवा के हेवती गांव में अमृत सरोवर की खुदाई …