AIMIM नेता शौकत अली ने महाराजा सुहेलदेव को बताया लुटेरा,भाजपा ने की देशद्रोह का मुकदमा दर्ज करने की मांग

महाराजगंज:- भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने एआईएमआईएम (AIMIM) के प्रदेश अध्यक्ष शौकत अली के खिलाफ देशद्रोह का मुकदमा दर्ज करने की मांग की है। यह मांग शौकत अली द्वारा 15 सितंबर, 2025 को बहराइच में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान महाराजा सुहेलदेव राजभर के लिए कथित तौर पर अपमानजनक शब्दों का प्रयोग करने के बाद की गई है।भाजपा का आरोप है कि शौकत अली ने महाराजा सुहेलदेव को ‘लुटेरा’ कहा और मुगल आक्रमणकारी सैयद सलार मसूद गाजी का महिमामंडन किया। इस बयान से राजभर समाज सहित समस्त हिंदू समाज की भावनाओं को ठेस पहुंची है।इतिहासकारों के अनुसार, 11वीं शताब्दी के महाराजा सुहेलदेव राजभर को एक महान हिंदू राष्ट्ररक्षक माना जाता है। उन्होंने बहराइच की धरती पर सैयद सलार मसूद गाजी का वध कर सनातन संस्कृति की रक्षा की थी। यह तथ्य सरकारी गजेटियर और कई इतिहासकारों द्वारा वर्णित है।केंद्र और राज्य सरकारें महाराजा सुहेलदेव के सम्मान में कई योजनाएं चला रही हैं। इनमें महाराजा सुहेलदेव एक्सप्रेस ट्रेन, डाक टिकट, आजमगढ़ में महाराजा सुहेलदेव विश्वविद्यालय, बहराइच में महाराजा सुहेलदेव मेडिकल कॉलेज और एक भव्य कांस्य प्रतिमा सहित संग्रहालय का निर्माण कार्य शामिल है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इन परियोजनाओं को बढ़ावा दिया है।भाजपा का कहना है कि ऐसे महापुरुष के विषय में अपमानजनक शब्दों का प्रयोग करना अस्वीकार्य है। पार्टी ने मुख्यमंत्री से शौकत अली के खिलाफ देशद्रोह का मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई करने का अनुरोध किया है, क्योंकि उनके बयान देश विरोधी गतिविधियों में संलिप्तता का संकेत देते हैं।

संवाददाता – श्रवण कुमार वर्मा

Check Also

बलिया नाला ओवरफ्लो से किसानों पर संकट 100 एकड़ गेहूं की फसल जलमग्न, ग्रामीणों ने डीएम से लगाई गुहार

🔊 Listen to this सिंदुरिया (महराजगंज)सदर तहसील क्षेत्र के ग्राम सभा सिंदुरिया में बलिया नाला …