*दिल्ली में घुसे 4 जैश आतंकी, दशहरा पर हमले का अलर्ट, रहें सावधान*

*ब्रेकिंग न्यूज़*

*नेपाल के रास्ते.भारत मे घुस सकते है आतंकी बाडर पर रहे अलर्ट *

*रिपोर्टर रतन गुप्ता सोनौली /नेपाल /03 October 2019*

*दिल्ली में घुसे 4 जैश आतंकी, दशहरा पर हमले का अलर्ट, रहें सावधान *
जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाए जाने के बाद बुरी तरह बौखलाए पाकिस्तान के आतंकी संगठन नवरात्र और दशहरे जैसे त्योहार में राजधानी दिल्ली को दहलाने की साजिश रच रहे हैं. खुफिया रिपोर्ट के मुताबिक जैश के चार आतंकी दिल्ली में घुस आए हैं और ये सभी हथियारों से लैस हैं.


जैश के ये आतंकी त्याहारों के दौरान दिल्ली में बड़े हमले की साजिश रच रहे हैं. खतरे को देखते हुए खुफिया विभाग ने सभी सुरक्षा एजेंसियों को अलर्ट जारी कर दिया है जिसके बाद दिल्ली पुलिस जगह-जगह चेकिंग अभियान चला रही है.

खुफिया विभाग ने अपने अलर्ट में बताया है कि दिल्ली में घुसे ये चार आतंकी भीड़भाड़ वाली जगह, बाजार, मंदिर या दूसरे धार्मिक स्थलों को अपना निशाना बना सकते हैं. इतना ही नहीं रिपोर्ट में ये भी कहा गया है कि हमला करने के लिए आतंकी साइकिल, बाइक या फिर कार का इस्तेमाल कर सकते हैं. अलर्ट में बताया गया है कि आतंकी हमले के लिए पुलिस की गाड़ी को भी उपयोग में ला सकते हैं.

*रिपोर्ट के मुताबिक ये चारों आतंकी कश्मीर के जरिए भारतीय सीमा में घुसे हैं और वहां से दिल्ली पहुंचे हैं. आतंकी हमले का अलर्ट मिलने के बाद दिल्ली पुलिस भी बेहद चौकस हो गई है और राजधानी में जितने भी बड़े मंदिर और महत्वपूर्ण इमारतें हैं उसकी सुरक्षा बढ़ा दी है*.

*इतना ही नहीं दिल्ली पुलिस ने संभावित हमले को देखते हुए बुधवार को आतंकियों से लड़ने में दक्ष SWAT कमांडो की टुकड़ियों की भी तैनाती कर दी है. इसे अलर्ट को लेकर कमांडोज ने किसी भी परिस्थिति में जवाबी कार्रवाई करने का अभ्यास भी किया है.*
*दिल्ली में घुसे 4 जैश आतंकी, दशहरा पर हमले का अलर्ट,*
*दिल्ली पुलिस ने सभी थानों को अलर्ट जारी करते हुए कहा है कि अगर कहीं भी लावारिस साइकिल, वाहन या फिर पुलिस जिप्सी दिखे तो तुरंत उसकी जांच करें क्योंकि आतंकी ऐसे वाहन का इस्तेमाल हमले के लिए कर सकते हैं.**********************************

Check Also

ट्रेक्टर लेबलर से हो रही थी अमृत सरोवर की खुदाई,मजदूरों के हक पर डाका

🔊 Listen to this महराजगंज:-विकास खंड सिसवा के हेवती गांव में अमृत सरोवर की खुदाई …