सम्पूण समाधान तहसील दिवस पर उपजिलाधिकारी सुनी फरियादी

*ब्रेकिंग न्यूज़*
*कोंच जालौन*

सम्पूण समाधान दिवस की अध्यक्षता जिलाधिकारी को करनी थी उनकी अनुपस्थिति में उप जिलाधिकारीअशोक कुमार वर्मा पुलिस अधीक्षक सतीश कुमार की मौजूदगी में बताया कि तहसील दिवस मैं 48 शिकायतें आई जिनका मौके पर 6 का निस्तारण किया गया

आयुष आपके द्वार कैंप में डॉ जीतेंद्र कुमार की टीम ने लगभग एक सैकड़ा मरीजों को देखा विकलांग रीना देवी पत्नी घनश्याम ने आवास के लिए गुहार लगाई वही जेतपुरा का रहने वाला शिवम ने तहसील दिवस में प्रार्थना पत्र दिया कि उसका मकान बारिश मैंगिर पड़ा उसके माता-पिता गुजरात में धंधा करते हैं गुलाबी गैंग की अध्यक्ष अंजू शर्मा ने महिलाओं के साथ तहसील दिवस में आकर नारेबाजी कर उनकी समस्याओं के प्रार्थना पत्र दिए इस मौके पर तहसीलदार राजेश कुमार विश्वकर्मा नायक तहसीलदार संजय कुमार तथा विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे

*रिपोर्टर पवन कुमार राठौर*

Check Also

बागापार बेलहिया स्थित कंपोजिट विद्यालय के खिड़की से लटका मिला किशोर का शव

🔊 Listen to this झनझनपुर (महराजगंज)कंपोजिट विद्यालय बागापार टोला बेलहिया में शनिवार को एक किशोर …