*रिपोर्टर रतन गुप्ता सोनौली /नेपाल Mon, 30 Sep 2019****************************
आज नौतनवा.पुलिस ने कई दवा के दुकानो पर छापा मारी कर नशीले और प्रतिबन्धीत दवा.बरामद किया है नौतनवांं कस्बे में सोमवार की शाम पुलिस एवं ड्रग्स विभाग की संयुक्त टीम ने अचानक छापेमारी अभियान चलाया। कस्बे में बिक रही प्रतिबंधित एवं नशीली दवाओं के खिलाफ छापेमारी अभियान में कई दुकानों व घरों से नशीली सीरप, इंजेक्शन एवं टेबलेट बरामद हुए। मौके से सात लोगों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। जबकि इस कार्रवाई से दवा कारोबारियों में हड़कंप मचा रहा। दुकानदार अपनी दुकानें बंद कर भाग निकले। रात तक यह छापेमारी चलती रही।
*सीओ राजू कुमार साव, ड्रग इंस्पेक्टर शिव कुमार नायक एवं डीओ अमित सिंह के नेतृत्व में टीम ने घंटाघर स्थित एक मेडिकल स्टोर्स एवं दुकान के उपर घर में छापेमारी की। पुरानी नौतनवा स्थित एक मेडिकल स्टोर्स सहित कई दुकानों पर छापेमारी की गई। इन जगहों से लाखों रुपयों की नशीली सीरप, इंजेक्शन एवं टेबलेट बरामद हुए हैं। ***
*इस संबंध में सीओ राजू कुमार साव का कहना है कि कुछ दुकानों पर छापेमारी कर प्रतिबंधित दवाएं बरामद करने के साथ ही कुल सात लोगों को हिरासत में लिया गया है। उन्होंने बताया कि दवाओं की गिनती कर कागजी कार्रवाई पूरी होने के बाद बरामदगी की स्पष्ट जानकारी हो सकेगी।************************************