*तरकुलहा और लेहड़ा देवी मंदिर का होगा पयर्टन विकास, सीएम योगी कल करेंगे शिलान्यास*

*रिपोर्टर रतन गुप्ता सोनौली /नेपाल /Sat, 28 Sep 2019*

*शारदीय नवरात्र के पहले दिन रविवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गोरखपुर के तरकुलहा देवी मंदिर और महराजगंज के लेहड़ा देवी मंदिर में पर्यटन विकास की योजनाओं का शिलान्यास करेंगे। दोनों स्थानों पर जिला प्रशासन ने मुख्यमंत्री के कार्यक्रम की तैयारियां पूरी कर ली हैं। दोनों मंदिरों में मुख्यमंत्री पयर्टन विकास की परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे। *******

*रविवार को महराजगंज और गोरखपुर आएंगे सीएम योगी आदित्यनाथ*******———————————-*
 *लेहड़ा और तरकुलहा देवी मंदिर में 5 करोड़ की योजनाओं का करेंगे शिलान्यास——————————–*
 *लेहडा.देवी मन्दिर का सुन्दरीकरण और दर्शनाथियो के परियोजना के लिये 2.98करोण रुपये ***************************
*मुख्यमंत्री नवरात्र के पहले दिन वाराणसी से हेलिकाप्टर के जरिये महराजगंज स्थित लेहड़ा मंदिर पहुंचेंगे। मंदिर परिसर के निकट ही उनके लिए हेलीपैड बनाया जा रहा है। मुख्यमंत्री वहां 11.10 से 12.15 बजे तक रहेंगे। मंदिर में दर्शन पूजन के बाद शिलान्यास समारोह को संबोधित करेंगे। मुख्यमंत्री लेहड़ा देवी मंदिर में 2.98 करोड़ रुपये से सुंदरीकरण एवं दर्शनार्थियों की सुविधा के लिए परियोजनाओं का लाकार्पण करेंगे। इस प्रोजेक्ट के लिए शासन ने 1.29 करोड़ रुपये जारी कर दिए हैं।*
*उसके बाद मुख्यमंत्री हेलीकाप्टर से तरकुलहा देवी मंदिर पहुंचेंगे। वहां भी मंदिर के निकट ही हेलीपैड बनाया जा रहा है। सीएम 12.45 बजे से 1.45 बजे तक तरकुलहा देवी मंदिर में रहेंगे। मंदिर में दर्शन पूजन के बाद 2.14 करोड़ रुपये की लागत से पयर्टन विकास की परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे। इस प्रोजेक्ट के लिए सरकार ने 88 लाख रुपये कार्यदायी संस्था को जारी कर दिए हैं। तरकुलहा देवी मंदिर के कार्यक्रम के बाद मुख्यमंत्री गोरखनाथ मंदिर लौटेंगे।

Check Also

सादगी व शांति के माहौल में मनाएं दीपावली! डीएम

🔊 Listen to this महराजगंज:-दीपावली एवं छठ पर्व को लेकर शनिवार को निचलौल थाना परिषद …