झनझनपुर (महराजगंज)सदर ब्लाक के ग्राम सोनरा में मंगलवार को भगवान बुद्ध एवं संविधान निर्माता डाक्टर भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा अनावरण किया गया। इस अवसर पर शाम को राष्ट्रीय गायिका प्रीति बौद्ध एवं रविराज बौद्ध ने अपने मधुर गीतों से शमा बांध दिया। दोनों कलाकारों ने अंबेडकर के जीवन पर आधारित एक से बढ़कर एक सामाजिक गीत प्रस्तुत किए, जिस पर दर्शक खूब थिरके और आनंद उठाया। कार्यक्रम का शुभारंभ ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि ई. विवेक कुमार गुप्ता, वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. डीके साहनी, डॉ. राजीव मद्धेशिया ने भगवान बुद्ध एवं डाक्टर अंबेडकर के चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पित कर किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए ई. विवेक कुमार गुप्ता ने कहा कि भारतीय राजनीति के ऐतिहासिक परिदृश्य में डा. अंबेडकर का उदय ऐसे जननेता के रूप में हुआ जिन्होंने अपना सारा जीवन समाज की मुख्य धारा से विमुख जीवन यापन कर रहे वंचितों, शोषितों, पीड़ितों व दलितों के हक की लड़ाई में समर्पित कर दिया। डॉ. डीके साहनी ने कहा कि बाबा साहब भीमराव आंबेडकर को किसी एक जाति के बंधन में नहीं बांधा जा सकता। वह एक सामान्य व्यक्ति नहीं बल्कि महापुरुष थे। डॉ. राजीव मद्धेशिया ने कहा कि गरीबों के उत्थान में डा. अंबेडकर का
योगदान बहुत ही महत्वपूर्ण है। कार्यक्रम का संचालन राजमणि राव एवं मानवेंद्र निषाद ने किया। इस मौके पर धर्मेंद्र यादव, प्रताप नारायण, सोनू गौतम, मनोज गौतम, संजय कुमार, दुखी प्रसाद, हरिलाल, रामसेवक सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।
झनझनपुर संवाददाता-रंजीत शर्मा की रिपोर्ट