स्वच्छता से ही संचारी रोग पर पूर्णतया रोक संभव : एसडीएम

झनझनपुर(महराजगंज)संचारी रोगों के रोकथाम के लिए अप्रैल माह में चलने वाले विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान एवं दस्तक अभियान की तैयारी एवं सफलता को लेकर सदर तहसील सभागार में तहसील टास्क फोर्स की बैठक हुई। इसमें अभियान की शत-प्रतिशत सफलता को लेकर एसडीएम ने सभी तहसील स्तरीय अधिकारियों व कर्मचारियों को प्रतिभाग और सहयोग करने के निर्देश दिए।उपजिलाधिकारी सदर रमेश कुमार ने कहा कि संचारी रोग नियंत्रण अभियान प्रदेश सरकार का अति महत्वपूर्ण अभियान है। इसे सफल बनाने की हम सभी की जिम्मेदारी है। इसमें सभी विभागों के कर्मचारी जुटकर कार्य करेंगे। उन्होंने कहा कि स्वच्छता से ही संचारी रोग पर पूर्णतया रोक संभव हो पायेगा, इसके लिए ग्रामीणों का जागरूक होना अतिआवश्यक है। एसडीएम ने कहा कि संचारी रोग नियंत्रण अभियान में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों के विरुद्ध विभागीय कार्रवाई के लिए डीएम को रिपोर्ट प्रेषित की जाएगी। चिकित्सा अधीक्षक डॉ. उमेश चंद्रा ने पिछले संचारी रोग नियंत्रण अभियान का फीडबैक देते हुए 28 मार्च तक समस्त बैठक, अभिमुखीकरण सभी विभाग को पूर्ण कर जिले स्तर पर माइक्रो प्लान प्रेषित करने हेतु सुझाव दिया। इस मौके पर सीडीपीओ विजय प्रकाश चौधरी, श्रीभागवत सिंह, बीपीएम सूर्यप्रताप सिंह, लवली वर्मा, धर्मेंद्र सिंह, अमित, रिमझिम, राहुल सिंह, पवन गुप्ता आदि मौजूद रहे।

झनझनपुर संवाददाता-रंजीत शर्मा की रिपोर्ट

Check Also

नगर पंचायत चौक में दीपावली पर कर्मचारियों को बांटी गई मिठाई

🔊 Listen to this महराजगंज। दीपावली के शुभ अवसर पर नगर पंचायत चौक में कर्मचारियों …