घर के फंदे लटका मिला विवाहिता का शव 

निचलौल, स्थानीय थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत रुद्रौली निवासी एक महिला का शव संदिग्ध हालात में सोमवार की दोपहर कमरे में फंदे से लटका मिला। मिली जानकारी के अनुसार निचलौल थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत रुद्रौली निवासी सुभाष की पत्नी पूनम (30) का शव सोमवार की दोपहर उसके ही कमरे में रस्सी के सहारे लटका मिला। परिजनों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है। पूनम के मौत के बाद 8 वर्षीय बिटिया का रो-रोकर बुरा हाल है बताया जा रहा है मृतका का पति प्रदेश में रहता है। घटना की जानकारी सुन बदहवास हो गया है। ग्रामीणों का कहना है कि पूनम कुछ वर्षों से बीमार चल रही थी हमेशा इलाज चल रहता इसी बात को लेकर हमेशा सदमे में रहती थी जब ये घटना हुआ तो कोई घर नहीं था सॉस ससुर खेत गए थे ।थानाध्यक्ष गौरव कन्नौजिया के अनुसार, शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद कार्रवाई की जाएगी।

Check Also

रामपुर बुजुर्ग-कटहरा सड़क निर्माण की विधायक ने रखी आधारशिला

🔊 Listen to this क्षेत्र के विकास के लिए प्रतिबद्ध है हमारी सरकार: विधायक झनझनपुर …