सात फेरों में आज बंधें 130 जोड़े

निचलौल(महराजगंज)समाज कल्याण के द्वारा मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत जिलास्तरी मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना राष्ट्रीय इंटरमीडिएट कॉलेज के प्रांगण में 130 वर वधू का शादी संपन्न हुआ। इस योजना के अंतर्गत योजना में निराश्रित, जरूरतमंद, निर्धन परिवारों की विवाह योग्य कन्याओं के विवाह के लिए सरकार आर्थिक सहायता उपलब्ध करा रही है। योजना में प्रत्येक जोड़े पर 51 हजार रुपये खर्च करने प्रावधान है। इसमें 35 हजार रुपये कन्या के बैंक खाते में, 10 हजार रूपये का गृहस्थी का सामान, छह हजार रुपये विवाह कार्यक्रम के आयोजन में प्रति जोड़ा खर्च किया जाता है। निचलौल खण्ड विकास अधिकारी शमा सिंह ने एक एक जोड़ो को सिन्दूर लगवाया। कुछ जोड़े बिना सिन्दूर लगाए बैठे रहे लेकिन बीडीओ ने एक एक महिलाओं को सिन्दूर लगवाया अभी जोड़ो का शादी संपन्न होने के बाद वर वधू के सभी परिवार को भोजन मिला। खंड विकास अधिकारी शमा सिंह के अध्यक्षता में रथ एवं घोड़बग्गी से चार वर को बैठा कर बारात विद्यालय लाया गया इस दृश्य को देख सभी प्रसन्नित हो गए। इस बीच जिला समाज कल्याण अधिकारी विपिन कुमार यादव सभी ब्लाकों के बीडीओ, निचलौल समाज कल्याण अधिकारी चंदन पांडेय, साफिआमल , श्यामसुंदर तिवारी,सचिव राजीव राम चंद्रम, पिंटू,रजनीश, अल्हाक , अब्दुल्ला, मनोज प्रजापति आदि सभी ब्लाकों के कर्मचारी उपस्थित रहे।

 

जिला प्रभारी महराजगंज-विजय पाण्डेय की रिपोर्ट

Check Also

निचलौल नगर पंचायत में ई-रिक्शा चालकों से अवैध वसूली का मामला, बढ़ता जा रहा आक्रोश

🔊 Listen to this निचलौल(महराजगंज) जिले के निचलौल आदर्श नगर पंचायत में ई-रिक्शा चालकों से …