निचलौल(महराजगंज):-स्थानीय तहसील क्षेत्र के भेड़िया निवासी भागेदु पत्नी के साथ इलाज कराने नेपाल भैरहवा के लिए गए वापस घर लौट भागेदु ट्रक के चपेट में आने से पत्नी कमला देवी की मृत्यु हो गई। मिली जानकारी के अनुसार भेड़िया निवासी भागेदु इलाज कराने नेपाल गए थे देर शाम समय करीब 6:30 मिनट पर ठूठीबारी में ट्रक के चपेट में आ गए जिससे पति पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गए परिजनों के सहयोग से निचलौल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भर्ती कराया गया जहा डॉक्टरो ने कमला देवी को मृत्यु घोषित कर दिया वही भगेलू का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद में चल रहा।सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के भेज दिया।
निचलौल तहसील प्रभारी-विजय पाण्डेय की रिपोर्ट