निचलौल(महराजगंज)बिना मान्यता के चल रहे विद्यालय पर कठोर कार्रवाई का शासन का आदेश है। यह आदेश जनपद में हवा-हवाई साबित हो रहा है। बिना मान्यता के चल रहे विद्यालय पर प्रभावी कार्रवाई नहीं हो पा रही है। स्टार पब्लिक न्यूज की पड़ताल में पता चला कि मिठौरा ब्लाक में आर्य भट्ट नेशनल स्कूल बगैर मानक पूरा किए बेरोकटोक संचालित हो रहे हैं। शिक्षा निदेशक का आदेश है कि यदि कोई व्यक्ति बिना मान्यता लिए या मान्यता वापस होने के बाद भी स्कूल चलाता है तो सख्त कार्रवाई की जायेगी इसके साथ ही उल्लंघन जारी रहने पर हर दिन का जुर्माना लगाया जा सकता है। मिठौरा खंड शिक्षा अधिकारी द्वारा निरीक्षण किया गया तो स्कूल के संचालक को नोटिस देकर इन्हें बंद करने का आदेश जारी किया गया। विभाग द्वारा अपने बचने के लिए लगातार नोटिस जारी की जा रही पर विद्यालय संचालित किया जा रहा । इस संबंध में मिठौरा खंड शिक्षा अधिकारी आनंद मिश्रा द्वारा बताया गया कि नोटिस जारी कर विद्यालय बंद करने का आदेश दिया गया अगर आदेश का अवेलना की जा रही तो निरीक्षण कर विभाग एक्ट के तहत कार्यवाही की जायेगी।
निचलौल तहसील प्रभारी-विजय पाण्डेय की रिपोर्ट