अपनी जेब गर्म करने में लगे ठेकेदार, मानक के विपरित कराया जा रहा काम

चौक (महराजगंज) नगर पंचायत चौक के वार्ड नंबर 10 रमेश पटेल के घर से सलाउद्दीन के घर होते हुए नहर के पुल तक हो रहे आरसीसी रोड का निर्माण कार्य में ठेकेदार द्वारा जहां अनियमितता बरती जा रही है। वही आधे इंच की गिट्टी डालकर ढलैया का कार्य कराया जा रहा है। जानकारी के अनुसार बताया जा रहा कि निर्माण कार्य आर सीसी रोड मानक के अनुसार नही हो रहा है सड़क निर्माण कार्य में ठेकेदार द्वारा मानक का ध्यान नही रखा जा रहा है और मनमानी तरीके से काम कराया जा रहा है। जिसे लेकर वार्ड वासियों में रोष व्याप्त है।

चौक सवांददाता-श्रवण वर्मा की रिपोर्ट

Check Also

छात्रा दिशा बनीं एक दिन की थानाध्यक्ष — ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ अभियान के तहत अनोखी पहल

🔊 Listen to this सिंदुरिया (महराजगंज)“बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ” अभियान के तहत सिंदुरिया थाने में …