ग्राम लखिमा में कोटेदार का बड़ा आतंक ग्रामीण परेशान

रिपोर्टर- धनंजय पाण्डेय कप्तानगंज/कुशीनगर

लखिमा ग्राम के कोटेदार का बड़ा आतंक ग्रामीण परेसान ग्रामीणों का कोटेदार पर बड़ा आरोप कोटेदार हरि यादव अपने दबंगई से बटाते है रासन, ग्रमीणों का कहना है कि मिट्टी का तैल, चावल, गेंहू पर अधिक मूल्य पर देते है

 और मशीन से जो पर्ची निकलती है व ग्राहकों को नही देते है और जब ग्राहक मांगते हैं तो डराने धमकाने का काम करते है इस बीच ग्रामीण एक जुट होकर उपजिलाधिकारी, राशन इस्पेक्टर व आला अधिकारियों से जांच करने का आग्रह किया गया है और ग्रामीणों ने यह निर्णय लिया है कि जब तक कोटेदार के खिलाफ कोई कार्यवाही नही हो जाती तब तक हम सभी ग्रामवासी राशन का बहिष्कार करते है इस बीच उदयभान दुबे, धर्मलाल दुबे, कालिका पाण्डेय, मोलाई पाण्डेय, बासमती देवी, तारामती, राधिका देवी व सभी ग्रामीण समिलित रहे

Check Also

मुख्यमंत्री नें महराजगंज जनपदवासियों को दिया मेडिकल कॉलेज की सौगात

🔊 Listen to this महराजगंज:-चौक नगर पंचायत कार्यालय परिसर में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी …