निचलौल(महराजगंज)स्थानीय ब्लॉक के ग्राम सभा बैठवलिया में स्वच्छता सामग्री के नाम पर एक ही माह में लाखो रुपए का समान दिखाकर भुगतान प्रधान द्वारा करा लिया गया । जिसको देख ब्लाक के कर्मचारियों में हड़कंप मच गया ।आनन फानन में प्रधान गांव में चुना, ब्लीचिग पाउडर, मच्छर से बचने का दवा का छिड़काव किया। टीम गठित कर गांव में पहुंचे अधिकारियों ने भुगतान हुए स्वच्छता सामग्री का विवरण मागा। प्रधान अपने घर रखे सामानों का छिड़काव कराया और गांव में एक नए ठेला खरीदा गया और अन्य सामग्री जैसे चुना, ब्लीचिग पाउडर , तीन फावड़ा, तेरह झाड़ू,दो बेलचा मौके पर मिला। ग्रामीणों ने नाराजगी जताई की गांव में एक ही सफाई कर्मी है जिससे गांव नियमित रूप से सफाई व्यवस्था ठीक नहीं हो रहा है गांव में एक और सफाई कर्मी की आवश्यकता है। इस प्रकार गांव में स्वच्छता सामग्री के नाम पर हुए घोटाले की खुली थी पोल जो अब सभी सामग्री सामाग्री का उपयोग हुआ और गांव में रौनक सा छा गया । ग्रामीण ने खंड विकास अधिकारी को लिखित शिकायत किया था । इस संबंध में सहायक विकास अधिकारी विनय पाण्डेय ने कहा कि खबर के माध्यम से हमे जानकारी मिली थी जांच कराया गया जांच में सभी सामग्री पाया गया।
निचलौल तहसील प्रभारी-विजय पाण्डेय की रिपोर्ट