एडीओ कोआपरेटिव का भव्य विदाई समारोह में उपस्थित वीडियो

निचलौल(महराजगंज)निचलौल ब्लाक में कार्यरत एडीओ कोआपरेटिव अरविंद कुमार वर्मा का सेवानिवृत्त होने पर ब्लाक सभागार में खण्ड विकास अधिकारी शमा सिंह के अध्यक्षता में विदाई समारोह किया गया ।एडीओ कोआपरेटिव अरविंद कुमार वर्मा को पूस्प देकर खंड अधिकारी शमा सिंह ने स्वागत किया स्वागत के क्रम में सहायक विकास अधिकारी विनय पांडेय माला पहनाकर स्वागत किए।ग्राम

विकास अधिकारी संघ ने सभागार में एक भव्य विदाई समारोह का आयोजन किया। इस दौरान विभागीय अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने उनके कार्यों की प्रशंसा करते हुए कहा कि अरविंद कुमार वर्मा के जाने के बाद उनकी कमी हमेशा महसूस होगी।इस मौके पर खंड विकास अधिकारी शमा सिंह, एडीओ पंचायत विनय पांडेय, एडीओ समाज कल्याण अधिकारी चंदन पांडे, आत्मा राम दुबे,सचिव राजी रामचंद्रन,मनोज प्रजापति ,फिरोज आलम ,धीरू यादव, रजनीश ,अब्दुल्ला, वेंकटेश्वर पटेल, प्रधान संघ के ब्लॉक अध्यक्ष अखिलेश यादव, मोहम्मद अलीम, नीरज पटेल, लल्लन यादव, रितेश, सुधाकर , रीता देवी आदि प्रधान सहित अन्य कर्मचारी उपस्थित होकर विदाई किए।

निचलौल तहसील प्रभारी-विजय पाण्डेय की रिपोर्ट

Check Also

खबर का हुआ असर तत्काल हटाया गया तिरंगा झंडा 

🔊 Listen to this सिंदुरिया(महराजगंज) विकास खंड मिठौरा परिसर में खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय पर …