निचलौल(महराजगंज)स्थानीय थाना क्षेत्र के क्रांति चौराहा पर दो मोटरसाइकिल सवार ने आपस में भिड़ंत हुआ जिसमें दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए । मिली जानकारी के अनुसार सिधु कुमार पुत्र दुर्जन निवासी बंजरिया थाना निचलौल उम्र 28 वर्ष जो अरदौना से निचलौल के तरफ आ रहे वहीं दूसरा बलराम पुत्र डोरी निवासी सेमरहना थाना निचलौल उम्र 27 वर्ष तेज रफ्तार में जा रही मोटरसाइकिल आपस में टक्कर हो गया ।जिसमें दोनों चालक गंभीर रूप से घायल हो गए दोनों चालकों को परिजनों के माध्यम से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र निचलौल लाया गया जहां सिद्धू पुत्र दुर्जन का इलाज चल रहा वहीं दूसरा बलिराम पुत्र डोरी को प्राथमिक उपचार कर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।दूसरी घटना सिरौली पेट्रोल पंप के पास बिजली खंभे से भीड़कर एक युवक का गंभीर रूप से घायल हो गया। आनंद दुबे पुत्र गोरखनाथ दुबे निवासी बोदना थाना ठूठीबारी ,निचलौल के तरफ आ रहे बिजली खंभे में टकराया जिससे गंभीर चोट आई राहगीरों के सहयोग से एंबुलेंस बुलाया गया ।एंबुलेंस सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र निचलौल लाया, जहां डॉक्टरों द्वारा प्राथमिक उपचार किया गया । हालत गंभीर होते देख डॉक्टरों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
निचलौल तहसील प्रभारी-विजय पाण्डेय की रिपोर्ट