निचलौल(महराजगंज)ब्लॉक मुख्यालय पर शुकवार को मुख्य विकास अधिकारी अनुराग जैन ने औचक निरीक्षण किया। ब्लाक पर अधिकारियों के पहुंचते ही ब्लॉक कर्मियों के बीच हडकंप मच गया। सीडीओ ने ब्लॉक का निरीक्षण कर दस्तावेजों की जांच की। जांच के उपरांत ब्लाक सभागार में सीडीओ ने निचलौल और मिठौरा ब्लाक के सभी सचिवों, टीए, एडीओ की उपस्थिति में विकास कार्यों की समीक्षा बैठक की। बैठक के दौरान आवास, शौचालय, स्वयं सहायता समूह, एनएलओबी आदि कार्यों की समीक्षा की। समीक्षा के दौरान सीडीओ अनुराग जैन ने कहा कि विकास कार्यों में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। अगर विकास कार्यों में लापरवाही की शिकायत मिली तो सख्त कार्रवाई की जाएगी। समीक्षा बैठक के बाद सीडीओ स्थलीय निरीक्षण ब्लाक परिसाद का किए। सेमरहना निवासी पूनम गुप्ता ने मुख्य विकास अधिकारी से शिकायत किया। की मेरे शिकायत पर ब्लाक के अधिकारी जांच करने पहुंचे गांव पर तो हमें जानकारी नही दिया गया जांच में हिला हवाली किया जा रहा, गांव के परिजन आवास की शिकायत किए लेकीन कोई जांच नही हुआ परिजनो ने बताया। इस संबंध में मुख्य विकास अधिकारी अनुराग जैन ने कहा कि किसी भी शिकायत पर तत्काल कार्यवाही की जाय। कार्यवाही न होने पर अधिकारी के खिलाफ़ कार्यवाही की जायेगी । इस दौरान निचलौल खंड विकास अधिकारी शमा सिंह, मिठौरा एपीओ रविंद्र चौधरी, शिवेंद्र खंड विकास अधिकारी राहुल सागर,प्रताप सिंह, एडीओ पंचायत विनय पांडेय, सचिव राजीव राम चंद्रम, मनोज प्रजापति, फिरोज आलम, धीरू यादव, रजनीश, अल्हाक, पिंटू, संतोष वर्मा पंचायत अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।
निचलौल तहसील प्रभारी-विजय पाण्डेय की रिपोर्ट