आनन फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टरो ने महिला को मृत्यु घोषित कर खदेड़ दिया
निचलौल(महराजगंज)अचानक तबीयत खराब होने से महिला को परिजनों ने आनन फानन में निचलौल सामुदायिक केंद्र में इलाज के लिए ले गए लेकिन वहीं डॉक्टरों ने इलाज करना मुनासिब नहीं समझा। परिजन डॉक्टर साहब डॉक्टर सहाब चिल्लाते रहे लेकिन डॉक्टरों की मानवता तक नही जागी और महिला का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ही मृत्यु हो गई । ठूठीबारी थाना क्षेत्र के ग्राम सभा जमुई कला की रहने वाली अंगिरा पत्नि गोकुल 28 वर्ष का तबीयत खराब हो गया अचानक उल्टी दस्त होने लगा। जिसको लेकर परिजनों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र निचलौल लाया
मृतिका के भाई ने बताया कि जब हम लोग हॉस्पिटल पर लेकर गए तो डॉक्टर ने इलाज करने में आनाकानी करते रहे जिसमें घंटो बीत गए। महीला के दो बच्चे सबसे बडा टुनटुन 12 वर्ष छोटी लड़की अर्चना 7 वर्ष की है। जिसके बाद बड़ा कहने पर डॉक्टरो ने मृत घोषित कर दिया। इसके बाद ग्रामीणों ने अस्पताल पर जमकर बवाल काट रहे थे की ठूठीबारी पुलिस सुचना पाकर मौके पहुंच कर शव कब्जे में ले रही थी लेकीन परिजन ने पोस्टमार्टम करने से इनकार कर दिया और सहमति पत्र बनवाकर पुलिस ने शव को सुपूर्द कर आगे की कार्रवाई में जुट गई ।
जब इस सम्बंध में अधीक्षक अंग्रेज सिंह से जानकारी लिया तो उनका कहना था की महिला को मृत्यु लेकर आए थे जिसको हमने डिक्लेयर करके मृत्यु घोषित कर दिया जिसका सारा फोटोस वीडियो सीसीटीवी कैमरे में कैद है ऐसी कोई बात नहीं है हम लोगों ने अपनी जिम्मेदारी को बखूबी निभाया है जिसके घर मृत्यु होती है वह इस तरह की आरोप लगाते रहते हैं ।
निचलौल तहसील प्रभारी-विजय पाण्डेय की रिपोर्ट