निचलौल(महराजगंज)स्थानीय तहसील क्षेत्र में बंगाल से आए झोलाछापों ने निचलौल में दवाखाना खोल लिया है। बिना डिग्री इन झोलाछापों की दुकानें निचलौल कस्बे में मिल जाएंगी। निचलौल बाजार व अगल बगल बंगाल से आए झोलाछाप डॉक्टरों ने डेरा जमा रखा है। यहां इन्होंने अपना दवाखाना खोल रखा है। इन दुकानों से वह आस पास के लोगों को दवा देने के साथ ही आपरेशन तक की सुविधा मुहैया कर रहे। जबकि इनके पास किसी प्रकार की डिग्री नहीं होती। बाजार व कस्बे में खुली इन दुकानों को लेकर स्वास्थ्य विभाग भी कोई कार्रवाई नहीं कर रहा। बंगाली डॉक्टर द्वारा बवासीर अन्य कई प्रकार के ऑपरेशन धरने से किया जा रहा है और इनके पास ऑपरेशन हुआ अन्य का ट्रीटमेंट करने का कोई डिग्री नहीं उसके बावजूद भी बंगाली डॉक्टर का भरमान क्षेत्र के नगर पंचायत में चलाया जा रहा है सूत्रों से मिली जानकारी बंगाली डॉक्टर द्वारा दवा के साथऑपरेशन भी धड़ल्ले से किया जा रहा है और ऑपरेशन का चार्ज अधिक से अधिक मरीज से लिया जा रहा है।
निचलौल तहसील प्रभारी-विजय पाण्डेय की रिपोर्ट